Aarti ke niyam: हिन्दू घरों में रोज सुबह शाम पूजा और आरती करने के नियम हैं, बिना इसके तो दिन की शुरूआत ही नहीं होती है. इससे घर में सुख शांति और बरक्कत आती है. लेकिन कुछ लोगों को आरती करने के सही तरीके के बारे में नहीं पता होता है जिसके चलते यह फलित नहीं होता है...तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद डॉ. श्रीपति त्रिपाठी जी से जानते हैं कि, आरती करने की विशेष विधि जान लीजिए, तभी पूजा में मिलेगा आरती का लाभ...