ज्योतिष शास्त्र में हथेली की रेखाओं का अध्ययन करके व्यक्ति के भाग्य, स्वभाव और नौकरी आदि के बारे में भविष्यवाणियां की जाती है। हस्तरेखा ज्योतिष में न सिर्फ हाथ पर बनी लकीरों से भाग्य को मालूम किया जाता है बल्कि हथेली का रंग भी भविष्य की कई बातों को बताता है........तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, अंगुलियों और हाथों के चिन्हों से जानें यश और अपयश की स्थिति...