Mercury Zodiac Signs: सौरमंडल में सबसे छोटा ग्रह बुध है. बुध ग्रह को ग्रहों का राजकुमार माना जाता है. बुध ग्रह सूर्य के सर्वाधिक निकट है. बुध ग्रह को बुद्धि का देवता गया है. यह दिस्वाभावक ग्रह है. काल पुरुष कुंडली में मिथुन व कन्या राशि पर बुध ग्रह का अधिकार है...तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, बुध ग्रह की दोनों राशियों की खास बातें क्या हैं ?...