जानें कौन सा व्रत है सबसे महत्वपूर्ण । Shailendra Pandey | Astro Tak | Tak Live Video

जानें कौन सा व्रत है सबसे महत्वपूर्ण । Shailendra Pandey | Astro Tak

दुनिया के लगभग सभी देशों तथा धर्मों में व्रत का महत्वपूर्ण स्थान है. हिंदू संस्कृति के विद्वानों के अनुसार व्रत-क्रिया को संकल्प, सत्कर्म अनुष्ठान भी कहा जाता है. व्रत करने से मनुष्य की अंतरात्मा शुद्ध होती है. अकेला एक उपवास/व्रत अनेकों शारीरिक रोगों का नाश करता है. नियमतः व्रत तथा उपवासों के पालन से उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु प्राप्त होती है - यह सर्वथा निर्विवाद है। शास्त्रों में कहा गया है 'व्रियते स्वर्गं व्रजन्ति स्वर्गमनेन वा' अर्थात् जिससे स्वर्ग में गमन अथवा स्वर्ग का वरण होता हो....