प्रत्येक ग्रह और राशि के लिए एक विशेष बिंदु होता है और इसी बिंदु से वो राशि और ग्रह नियंत्रित होता है. इसको उस राशि की चाभी भी कह सकते हैं. अगर भाग्यशाली वस्तुओं को घर में रखा जाए तो समस्याओं का अंत होता है और सफलता मिलती है. यह वस्तुएं सामान्यतः साधारण वस्तुएं होती हैं तथा उनका विशेष प्रयोग और रखरखाव अद्भुत हो जाता है...आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, भाग्यशाली वस्तुओं को रखने के नियम और भाग्यशाली वस्तुएं कौन सी हैं...