किसी व्यक्ति का लग्न, उसके जीवन का केंद्र है. लग्न से ही स्वास्थ्य, सफलता और बाधाएं निर्धारित होती हैं. लग्न के अनुसार पहले बाधाओं को समझना चाहिये. इसके बाद एक विशेष पूजा करके बाधाओं को दूर करना चाहिये. सिर्फ एक विशेष पूजा नियमित रूप से करके आप अपने भाग्य को बेहतर कर सकते हैं....तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, लग्न अनुसार जानें कौन सी पूजा है लाभकारी...