Samudrik Shastra: काली और भूरी आंखें ज्यादातर मनुष्यों की होती हैं, कुछ लोगों की आंखों का रंग धुंधला, हरा, नीला, ग्रे अथवा मिश्रित होता है। नीली आंखों वाले गंभीर एवं शांतिप्रिय, तेज दिमाग के होते हैं, वहीं हरी आंखों वाले अन्य लोगों की अपेक्षा अधिक बुद्धिमान होते हैं। हरी आंखों का संबंध बुध ग्रह से माना जाता है.....तो आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से अपने लग्न अनुसार जानते हैं कि, कांच का ग्रहों से क्या संबंध है, आंखों के रंग से जानें कैसा है आपका भाग्य...