रंगभरी एकादशी पर बांके बिहारी मंदिर में उमड़े लाखो भक्त | Astro Tak | Tak Live Video

रंगभरी एकादशी पर बांके बिहारी मंदिर में उमड़े लाखो भक्त | Astro Tak

Banke Bihari Temple 2024: देशभर में होली का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जाता है, लेकिन हर साल कान्हा की नगरी मथुरा में इसका अलग ही उत्साह देखने को मिलता है। मथुरा में रंगों का यह उत्सव 40 दिनों तक चलता है, जिसकी शुरुआत वसंत पंचमी के दिन से हो जाती है। इस वर्ष वसंत पंचमी 14 फरवरी को थी। परंपरा के अनुसार वसंत पंचमी के दिन बांके बिहारी मंदिर में सुबह की आरती की जाती है। फिर मंदिर के पुजारी भगवान बांके बिहारी को गुलाल का टीका लगाकर होली के इस पर्व का शुभारम्भ करते हैं। वहीं रंग पंचमी वाले दिन इस रंगोत्सव का समापन होता है...