नरक चतुर्दशी पर ऐसे जलाएं दीपक, मिलेगा लंबी आयु और सेहत का वरदान | Shailendra Pandey | AstroTak | Tak Live Video

नरक चतुर्दशी पर ऐसे जलाएं दीपक, मिलेगा लंबी आयु और सेहत का वरदान | Shailendra Pandey | AstroTak

Narak Chaturdashi: नरक चतुर्दशी दिवाली से एक दिन पहले छोटी दिवाली के दिन मनाई जाती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन यमराज की पूजा करने का विधान है. यमराज को काल भी कहा जाता है क्योंकि इन्हें मृत्यु का देवता कहा जाता है. इस दिन यमराज की पूजा करने से अकाल मृत्यु नहीं आती है और यमराज पूजा से प्रसन्न होने पर लंबी आयु का वरदान देते हैं. अगर इस दिन आप यमराज के साथ ही हनुमान जी की पूजा करते हैं तो आपको लंबी आयु का वरदान तो मिलेगा ही मिलेगा, साथ ही साथ हनुमान जी सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करेंगे. धार्मिक कथाओं के अनुसार ऐसा कहा जाता है कि, जो व्यक्ति हनुमान जी की पूजा करता है उसका काल यानि यमराज भी कुछ नहीं बिगाड़ सकते हैं...आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, नरक चतुर्दशी पर कैसे दीपक जलाने से लंबी आयु और सेहत का वरदान मिलेगा..