Maa Katyayani: शास्त्रों में माता षष्ठी देवी को भगवान ब्रह्मा की मानस पुत्री माना गया है. इन्हें ही मां कात्यायनी भी कहा गया है, माँ कात्यायनी अमोघ फलदायिनी हैं. भगवान कृष्ण को पतिरूप में पाने के लिए ब्रज की गोपियों ने इन्हीं की पूजा कालिन्दी-यमुना के तट पर की थी...आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, नवरात्रि का छठा दिन मां कात्यायनी को 5 चीजें अर्पित करें, पूरे साल तरक्की मिलेगी....