Mahamrityunjaya Mantra: महामृत्युंजय मंत्र भगवान शिव की स्तुति, साधना, जप ,तप और उन्हें प्रसन्न करने के अलावा गंभीर बीमारियों से निजात पाने, अकाल मृत्यु के डर से मुक्ति पाने में बहुत ही कारगर मंत्र माना जाता है...कई लोग इस मंत्र का प्रत्येक दिन जाप भी करते हैं...लेकिन जाप करते समय अक्सर लोग मंत्रों का गलत उच्चारण करते हैं... ऐसे में ज्योतिर्विद अरविंद शुक्ला जी से जानते हैं कि Mahamrityunjaya Mantra का सही उच्चारण और अर्थ क्या है..