Mangal Dosh: क्या आप जानते है मंगल दोष का क्या हमारे जीवन पर असर होता है.क्या आपकी कुंडली में मंगल दोष (Mars Dosha) है तो विवाह में देरी हो सकती है, ज्यादातर मांगलिक दोष वालों की कुंडली आसानी से मिलती भी नहीं है। अगर किसी जातक की कुंडली में मंगल दोष है तो उसको किसी मांगलिक दोष वाले स्त्री या पुरुष से ही शादी करनी चाहिए, ऐसा करने से मंगल दोष का बुरा असर खत्म हो जाता है....तो चलिए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, क्या है मंगलदोष का वास्तविक प्रभाव, बचने के लिए करें ये उपाय (What is the real effect of Mangaldosha, follow these remedies to avoid it) ...