Mangal: ज्योतिषशास्त्र के अनुसार मंगल ग्रह साहस, पराक्रम, वीरता, ऊर्जा, नेतृत्व, का प्रतीक माना जाता है. मंगल ग्रह वृश्चिक और मेष राशि के स्वामी है. मकर इसकी उच्च राशि है और कर्क इसकी नीच राशि कहलाती है. यानी मंगल ग्रह मकर राशि में हमेशा शुभ परिणाम देते हैं जबकि कर्क राशि में व्यक्ति को शुभ परिणाम प्राप्त होते हैं. अन्य ग्रहों की बात करें तो ग्रहों में मंगल सूर्य और चंद्रमा के मित्र हैं. लेकिन शुक्र के साथ शत्रुता का संबंध है...तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, मंगल की राशियों की विशेषताएं क्या हैं ?....