Mantra Jaap: हिंदू धर्म में मंत्र उच्चारण का विशेष महत्व है. ऐसा माना जाता है कि मंत्रोच्चारण से प्रसन्न होकर भगवान अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं. आपने गौर किया होगा कि मंत्रों के जाप के बाद या किसी भी पूजा-पाठ के दौरान जल का छिड़काव किया जाता है. मंत्र भी शब्दों का साम्यक संयोजन ही होता है. पर साथ ही इसमें सार्थकता भी जरूरी है. मंत्र के प्रभावी होने के लिए यह जरूरी है कि उच्चारण करने वाले को उसके भाव व उद्देश्य का पूरा ज्ञान हो. भाव तथा अर्थ के बगैर उसका पाठ निरर्थक सिद्ध होता है...तो आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, मंत्र कैसे काम करते हैं ? ...