Margashirsha Maas 2024: क्यों खास है मार्गशीर्ष का महीना , इस महीने में किन बातों का रखें ध्यान । | Tak Live Video

Margashirsha Maas 2024: क्यों खास है मार्गशीर्ष का महीना , इस महीने में किन बातों का रखें ध्यान ।

Margashirsha Maas 2024: मार्गशीर्ष हिंदू पंचांग का नौवां महीना है इसे अग्रहायण या अगहन का महीना भी कहते हैं. इसे हिंदू शास्त्रों में सर्वाधिक पवित्र महीना माना जाता है. ऐसा कहते हैं कि इसी महीने से सतयुग का आरंभ माना जाता है. कश्यप ऋषि ने इसी महीने में कश्मीर की रचना की थी. इस महीने को जप, तप और ध्यान के लिए सर्वोत्तम माना जाता है....तो आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, क्यों खास है मार्गशीर्ष का महीना , इस महीने में किन बातों का रखें ध्यान ...