Chaitra Navratri 2025: हिंदू धर्म में देवी की आराधना में चैत्र नवरात्रि का बहुत महत्व है. चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से लेकर नवमी तिथि तक चैत्र नवरात्रि का व्रत रखा जाता है और देवी मां दुर्गा के नौ रूपों की विधि विधान से पूजा की जाती है. नवरात्रि में अष्टमी तिथि का विशेष महत्व होता है और इस दिन देवी मां की विशेष पूजा की जाती है और अष्टमी का व्रत रखा जाता है. मां गौरी, जो पार्वती का ही एक रूप हैं, प्रेम, सद्भाव और मातृत्व की देवी हैं, जिनकी पूजा विशेष रूप से शादीशुदा महिलाओं द्वारा की जाती है ताकि वैवाहिक जीवन में सुख और समृद्धि बनी रहे...आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, उत्तम कुल में मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिए अष्टमी में मां गौरी की पूजा किस विधि से करें ?...