Shri Ram Mantra ki Mahima: जय राम- भगवान राम की स्तुति है, जय जय राम- उनके प्रति पूर्ण समर्पण है. प्रतिदिन भगवान श्रीराम के मंत्रों का जाप करने से मनचाही कामना पूरी होती है...तो आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, भगवान राम की चमत्कारी स्तुतियां कौन सी हैं और इन स्तुतियों की महिमा क्या है...