Navratri 2025 laung ke totke : लौंग चमत्कारिक शक्तियों से भरा होता है साथ ही तंत्र साधना करने वाले भी लौंग का प्रयोग करते हैं, वहीं देवी पूजा में भी लौंग का प्रयोग किया जाता है, लौंग का प्रयोग ना केवल इच्छाओं की पूर्ति के लिए बल्कि शत्रुनाश और मानसिक तनाव के साथ धन और रुके हुए काम को पूरा करने के लिए भी किया जाता है...तो ऐसे में आइए ज्योतिषी प्रवीण मिश्र जी से जानते हैं कि, लौंग के चमत्कारी उपाय दूर करेंगे बड़ी से बड़ी समस्या, महालक्ष्मी की महाकृपा से खुशहाल होगा जीवन ...