Yearly Prediction 2025 | Carrer Prediction In 2025 | Career Guidance । ये साल बहुत ही उत्तम रहने वाला है. जिस साल कुंभ पड़े वो साल तो अपने आप उत्तम हो ही जाता है. 01 जनवरी बुधवार उत्तराषाढ़ा नक्षत्र जो सूर्य का नक्षत्र है. मंगल के कारण यदि देखा जाए तो जो लोग फ्री के चक्कर में रहते हैं उन लोगों को इस साल बड़ी हानि होने वाली है. इसबार शनि देव मीन राशि में आ रहे हैं. शनि देव 3 राशियों तुला, धनु और मीन को उत्तम फल प्रदान करते हैं. इस साल धर्म की जीत हो अधर्म का विनाश हो...आइए विस्तार से जानते हैं ज्योतिर्विद संजीव अग्निहोत्री जी से साल 2025 कैसा रहेगा ?...