9 गांठ वाला दूब गणपति जी को करें अर्पित, बनेंगे अपार धन के मालिक | Shailendra Pandey | Astro Tak | Tak Live Video

9 गांठ वाला दूब गणपति जी को करें अर्पित, बनेंगे अपार धन के मालिक | Shailendra Pandey | Astro Tak

ज्योतिष के अनुसार दूब यानि दूर्वा हिन्दू परम्पराओं के पूजा विधान में अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जाती है. माना जाता है कि इसकी उत्पत्ति भगवान विष्णु के रोम से हुयी है. समुद्र मंथन के बाद अमृत कलश को सबसे पहले दूब पर ही रखा गया था. इसलिए दूब के अन्दर भी अमरत्व के गुण आ गए. भगवान गणेश को दूब अर्पित करना विशेष लाभकारी माना जाता है. मात्र दूब अर्पित करने से भगवान गणेश की अपार कृपा पायी जा सकती है...तो आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, 9 गांठ वाला दूब गणपति जी को अर्पित करने से अपार धन के मालिक बनेंगे...