जन्माष्टमी के दिन ऐसे करें पूजा कान्हां होंगे प्रसन्न | Astro Tak | Tak Live Video

जन्माष्टमी के दिन ऐसे करें पूजा कान्हां होंगे प्रसन्न | Astro Tak

जन्माष्टमी की पूजा के दौरान कान्हां जी को खीर, धनिया की पंजीरी, माखन मिश्री, चरणामृत आदि का भोग जरूर लगाएं। तुलसी के बिना कृष्ण जी भोग अधूरा माना जाता है, ऐसे में उनके भोग में तुलसी दल जरूर डालें। बस इस बात का ध्यान रखें कि सभी भोग सात्विक और स्वच्छ तरीके से बने होने चाहिए....तो आइए ऐसे में जानते हैं कि जन्माष्टमी के दिन कैसे करें पूजा और कैसे होंगे कान्हां प्रसन्न..