Sawan 2024 Third Somwar Vrat: सावन सोमवार का बड़ा ही पावन दिन होता है. यह दिन भगवान भोलेनाथ को अति प्रिय होता है. भले ही भोलेनाथ स्वयं बैरागी हों लेकिन वो अपने भक्तों की हर मनोकामना को पूरा करते हैं. कहते हैं महादेव की पूजा करने से दुनिया की कोई भी वस्तु प्राप्त की जा सकती है. शिव पुराण में बताया गया है कि जो लोग नियमित रुप से शिवलिंग का पूजन करते हैं. भोलेनाथ उनके जीवन के सारे कष्टों को हर लेते हैं...तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से सावन के तीसरे सोमवार पर जानते हैं कि, शिव जी का स्वरूप नीलकंठ क्यों हैं ?...