Varuthini Ekadashi 2025: 13 अप्रैल 2025 से वैशाख माह की शुरुआत हो चुकी है, जो हिंदू नववर्ष का दूसरा महीना है. इस माह को मुख्य रूप से भगवान विष्णु और परशुराम जी की उपासना के लिए जाना जाता है. मान्यता है कि वैशाख माह में पूजा-पाठ व उपवास रखने से जीवन में सुख-समृद्धि व खुशियों का वास होता है. इस दौरान वरुथिनी एकादशी का व्रत भी वैशाख माह में रखा जाता है, जो सृष्टि के संचालक भगवान विष्णु को समर्पित है...तो आइए ज्योतिषी प्रवीण मिश्र जी से जानते हैं कि, वरुथिनी एकादशी पर करें शंख और तुलसीदल का का महाचमत्कारी प्रयोग, जो चाहोगे वो मिल जाएगा....