Papmochani Ekadashi 2025: पापमोचनी एकादशी पर कैसे कटेंगे पाप ? | MJ । Astro Tak | Tak Live Video

Papmochani Ekadashi 2025: पापमोचनी एकादशी पर कैसे कटेंगे पाप ? | MJ । Astro Tak

Papmochani Ekadashi 2025: हर साल चैत्र माह कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को पापमोचिनी एकादशी मनाई जाती है. इस दिन श्रीहरि विष्णु की पूजा के साथ माता तुलसी की पूजा से मनुष्य को आर्थिक तंगी से मुक्ति मिल जाती है. वहीं, दिन और शाम के समय तुलसी के पौधे के नीचे घी का दीपक जलाना चाहिए....तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद राजपुरोहित मधुर जी से जानते हैं कि, पापमोचनी एकादशी पर कैसे पाप कटेंगे ?...