बच्चे की पढ़ाई की सफलता के लिए माता-पिता करें ये उपाय | Shailendra Pandey | Astro Tak | Tak Live Video

बच्चे की पढ़ाई की सफलता के लिए माता-पिता करें ये उपाय | Shailendra Pandey | Astro Tak

Happiness of parents: किसी भी कुंडली में सूर्य पिता के बारे में बताता है. इसके अलावा कुंडली का नवां और दसवां भाव भी पिता से संबंध रखता है. चंद्रमा से माता की स्थिति देखी जाती है. चतुर्थ भाव से भी माता की स्थिति स्पष्ट होती है. इन ग्रहों या स्थानों के मजबूत होने से माता-पिता का सुख मिल जाता है. कुंडली में सूर्य की स्थिति कमजोर होने पर या सूर्य का संबंध शनि के साथ होने पर पिता के साथ संबंध खराब होते हैं. इसके अलावा कुंडली के दसवें भाव के स्वामी के गड़बड़ होने पर सूर्य गड़बड़ हो और दसवें भाव का स्वामी भी, तो पिता का सुख बिल्कुल नहीं मिलता...तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, माता-पिता के ग्रहों से क्या है बच्चों का संबंध ?...