अक्षय तृतीया के साथ मनाई जाएगी परशुराम जयंती, जानें महत्व और शुभ मुहूर्त | Praveen Mishra | AstroTak | Tak Live Video

अक्षय तृतीया के साथ मनाई जाएगी परशुराम जयंती, जानें महत्व और शुभ मुहूर्त | Praveen Mishra | AstroTak

Parshuram Jayanti 2024: वैशाख महीने में भगवान विष्णु ने कूर्म, बुद्ध और परशुराम जी के रूप में अवतार लिया था. वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर परशुराम जयंती मनाई जाती है. इस दिन अक्षय तृतीया का त्योहार भी मनाते हैं. भगवान परशुराम भार्गव वंश में जन्मे भगवान विष्णु के छठे अवतार हैं, उनका जन्म त्रेतायुग में हुआ था...आइए ज्योतिषी प्रवीण मिश्र जी से जानते हैं, अक्षय तृतीया के साथ परशुराम जयंती भी मनाई जाएगी...