Holi 2024 : ब्रज क्षेत्र का प्रसिद्ध लोक नृत्य फूलों की होली और रंग बरसे गुलाल बरसे जैसे लोकगीत पर मयूर नृत्य की की प्रस्तुति दी. भगवान श्री कृष्ण एवं राधा रानी के युगल रूप की इस प्रस्तुति को देखकर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए और उन्होंने रंगभरी एकादशी में हुए इस मयूर नृत्य आयोजन की सराहना भी की...