सिंह, कन्या, तुला, और वृश्चिक लग्न वाले शीघ्र विवाह के लिए करें ये उपाय | S.Pandey | AstroTak
विवाह को वंशवृद्धि का आधार माना गया है. विवाह में कहीं कुछ अड़चन है या विवाह में विलम्ब हो रहा है तो इसके समय रहते उपाय कर लेना चाहिए नहीं तो परेशानियां बढ़ने लगती हैं. ज्योतिष शास्त्र में मनुष्य की हर एक समस्या का समाधान निहित हैं