क्या आप जानते हैं कि आपके खाने पीने का संबंध आपके ग्रहों से होता है. कभी आपने सोचा है कि आपको खाने का विशेष स्वाद क्यों पसंद है. यह हर व्यक्ति के ग्रहों के आधार पर होता है. यदि कुंडली में शुक्र या चंद्रमा मजबूत होंगे, तो व्यक्ति को रसेदार और मीठी चीजें पसंद आएंगी...तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, स्वाद का ग्रह कनेक्शन क्या है...