हर व्यक्ति के लिए अलग-अलग ग्रह काम बनाते और बिगाड़ते हैं...किसी एक ग्रह को काम बिगाड़ने का जिम्मेदार नहीं समझा जा सकता...अनुकूल ग्रहों की दशा और स्थिति में काम बन जाते हैं...जबकि नकारात्मक ग्रहों की दशा में काम बिगड़ जाते हैं...कुछ खास कार्यों के ग्रह कमजोर होने पर भी काम बिगड़ जाते हैं... काम की शुरुआत के पहले ग्रहों का संतुलन देखना आवश्यक है...तो ऐसे में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पाडेय जी जानते हैं काम बनने और बिगड़ने के पीछे कौन-से ग्रह होते हैं जिम्मेदार....