Ram Mandir Ayodhya: 6 टन का गदा और विशालकाय धनुष राममंदिर परिसर में स्थापित होगा । Astro Tak | Tak Live Video

Ram Mandir Ayodhya: 6 टन का गदा और विशालकाय धनुष राममंदिर परिसर में स्थापित होगा । Astro Tak

Ram Mandir Pran Pratishtha । Ram Mandir Ayodhya । Ram Mandir Corridor Ayodhya: अयोध्या में एक और प्राण प्रतिष्ठा जारी है तो वहीं दूसरी ओर राम मंदिर को कैसे और भव्य बनाया जाए उसकी तैयारी भी चल रही है. अयोध्या स्थित राम कथा कुंज में सैकड़ो रामायण के चित्रों को मूर्तियों के रूप में बनाया जा रहा है. राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से प्रभु के लिए देश के कोने-कोने से उपहार आए और उसी में राजस्थान में 5 धातुओं से मिलकर बना विशालकाय गदा और धनुष अयोध्या पहुंचा था. राजस्थान के शिवगंज से जयपुर होते हुए अयोध्या यात्रा के रूप में 5 धातुओं से निर्मित डेढ़ टन का विशालकाय गदा रामनगरी पहुंचा था. इन्हें बनाने वाले श्री सनातन सेवा संस्थान की आचार्य सरस्वती देव कृष्णा गौर और राजस्थान से आए कारीगरों ने इन्हें रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास को समर्पित किया था. इसके बाद इन्हें कारसेवक पुरम में रखवा दिया गया. जल्द ही इन्हें रामलला के दरबार में जगह दी जाएगी. धनुष की लंबाई 19 फीट और चौड़ाई 31 फीट है. इसका वजन 1100 किलोग्राम है. गदा की लंबाई 26 फीट है. चौड़ाई 12 फीट है और इसका वजन 1600 किलोग्राम है. श्रीरामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा था कि जिस भाव के साथ इसका निर्माण किया गया उसे राम जन्मभूमि में ही उचित स्थान पर जगह दिया जाएगा. जिससे राम मंदिर में दर्शन करने के लिए आने वाले श्रद्धालु भी इसका दर्शन कर सकें...अब राममंदिर कॉरिडोर में 6 टन का गदा और विशालकाय धनुष राममंदिर परिसर में स्थापित किया जाएगा उसकी खास तस्वीरें देखते हैं....