Ramcharitmanas Chaupai: हिंदू धर्म (Hindu Dharma) में मंत्रों की शक्तियों का विशेष महत्व माना जाता है. मान्यताओं के अनुसार, मंत्रों का जाप करने मात्र से ही लोगों को मुसीबत और समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है. आज हम आपको रामचरितमानस (Ramcharitmanas) की ऐसी ही चौपाइयों के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें पढ़ने से आपको समस्याओं से छुटकारा मिलेगा. रामचरितमानस (Ramcharitmanas) का सभी हिंदू धार्मिक ग्रथों (Hindu Dharmik Granth) में से बहुत ही अधिक महत्व है. रामचरितमानस की इन चौपाइयों (Ramcharitmanas Chaupai) के पाठ से आपकी मनोकामनाएं पूरी होंगी....ज्योतिर्विद राज मिश्रा जी से जानते हैं कि, Ramcharitmanas Chaupai:नए साल 2025 में किस्मत चमकाने के लिए राशिनुसार पढ़े रामचरित मानस की चौपाई....