Holi 2024 : रंगभरी एकादशी पर हनुमानगढ़ी मंदिर में हनुमान जी को गुलाल लगाने के साथ उत्सव का आरंभ हुआ. अखिल भारतीय निर्वाणी अखाड़ा हनुमानगढ़ी के 500 संतों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली खेली. इससे पहले संतों ने हनुमान जी के निशान की पूजा की. सभी संतों ने होली खेलते हुए अयोध्या की पंचकोसी परिक्रमा की...