ये 5 नियम जानकर ही करें बजरंग बाण का पाठ | Dr Sripati Tripathi | Astro Tak | Tak Live Video

ये 5 नियम जानकर ही करें बजरंग बाण का पाठ | Dr Sripati Tripathi | Astro Tak

Bajrang Baan: बजरंग बाण पाठ करने के लिए सूर्योदय से पहले उठकर स्नान ध्यान करना चाहिए. इसके बाद हनुमान जी की मूर्ति स्थापित करें. अब कुश से बने आसन पर बैठ जाएं और बजरंग बाण का संकल्प लें. इसके बाद हनुमान जी को धूप, दीप और फूल चढ़ाएं और हनुमान जी की पूजा-अर्चना करें....तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद डॉ. श्रीपति त्रिपाठी जी से जानते हैं कि, ये 5 नियम जानकर ही करें बजरंग बाण का पाठ...