Relation of Animals and Birds with Rahu-Shani: पशु-पक्षियों का राहु और शनि से संबंध | SJ । Astro Tak | Tak Live Video

Relation of Animals and Birds with Rahu-Shani: पशु-पक्षियों का राहु और शनि से संबंध | SJ । Astro Tak

Relation of animals and birds with Rahu and Shani: ज्योतिष के अनुसार सृष्टि की हर चीज संपूर्ण रूप से ईश्वर से संबंध रखती है. इसीलिए हर चीज का हमारे जीवन से भी गहरा संबंध है. हमारे आसपास की वस्तुएं और लोग हमारे जीवन पर असर डालते हैं. इनके गड़बड़ होने पर या इनके साथ सही व्यवहार ना करने पर भाग्य का चक्र बिगड़ जाता है. इसलिए समाज और जीवन की हर चीज के साथ संबंध बेहतर रखना चाहिए....तो आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, पशु-पक्षियों का राहु और शनि से क्या संबंध है ?...