Relation of parents: माता-पिता की सेहत का कुंडली से संबंध, कब माता की सेहत अच्छी रहती है । S Pandey | Tak Live Video

Relation of parents: माता-पिता की सेहत का कुंडली से संबंध, कब माता की सेहत अच्छी रहती है । S Pandey

किसी व्यक्ति की कुंडली का नवम भाव पिता का होता है. कहीं कहीं दसवें भाव को भी पिता का स्थान माना जाता है. इसी तरह से चतुर्थ भाव माता का होता है. इस भावों के स्वामी से माता पिता का सीधा सम्बन्ध होता है....ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, माता-पिता की सेहत का कुंडली से संबंध, कब माता की सेहत अच्छी रहती है...