महिलाओं के विवाह का बृहस्पति से संबंध । Shailendra Pandey | Astro Tak | Tak Live Video

महिलाओं के विवाह का बृहस्पति से संबंध । Shailendra Pandey | Astro Tak

नवग्रहों में बृहस्पति को गुरु और मंत्रणा का कारक माना जाता है. पीला रंग, स्वर्ण, वित्त और कोष, कानून, धर्म, ज्ञान, मंत्र और संस्कारों को नियंत्रित करता है. शरीर में पाचन तंत्र, मेदा और आयु की अवधि को निर्धारित करता है. पांच तत्वों में आकाश तत्त्व का अधिपति होने के कारण इसका प्रभाव बहुत ही व्यापक और विराट होता है. विवाह के मामले में बृहस्पति की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है...तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, महिलाओं के विवाह का बृहस्पति से क्या संबंध है...