किसी व्यक्ति की कुंडली का नवम भाव पिता का होता है. कहीं कहीं दसवें भाव को भी पिता का स्थान माना जाता है. इसी तरह से चतुर्थ भाव माता का होता है. इस भावों के स्वामी से माता पिता का सीधा सम्बन्ध होता है....ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, माता-पिता की सेहत का आपकी कुंडली से क्या होता है संबंध.