शुक्र के पहले राजयोग की जीवन में भूमिका | Shailendra Pandey | AstroTak | Tak Live Video

शुक्र के पहले राजयोग की जीवन में भूमिका | Shailendra Pandey | AstroTak

Shukraditya Rajyoga: शुक्रादित्य राजयोग का बनना वृश्चिक राशि के जातकों को शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है; क्योंकि यह राजयोग आपकी गोचर कुंडली के सप्तम भाव बनने जा रहा है. इसलिए इस दौरान आपकी आय में जबरदस्त वृद्धि देखने को मिलेगी. साथ ही वित्तीय स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा. वहीं जो बेरोजगार लोग हैं, उनको नौकरी मिल सकती है. साथ ही इस दौरान किया गया निवेश आपको दोगुना लाभ देने वाला है. वहीं इस समय शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा. साथ ही जीवनसाथी की तरक्की हो सकती है...तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, शुक्र के पहले राजयोग की जीवन में भूमिका क्या है ?...