Rudraksha Niyam: शनि के कष्टों से परेशान हैं तो रुद्राक्ष धारण करें. रुद्राक्ष धारण करने वाले को शनि या तो परेशान ही नहीं करते या फिर कम समय के लिए परेशान करते हैं. इसे पहनने के खास नियम हैं....तो आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं, शनि पीड़ा को रुद्राक्ष दूर करता है, जानिए इसके चमत्कारी प्रयोग...