Saturday of Shravan । Savan me shiv ji ko prasaan karne ke upay । Sawan Shanivar puja: जिस तरह सावन के हर सोमवार को भगवान शंकर के लिए व्रत रखा जाता है. उसी तरह सावन में शनि देव की कृपा प्राप्त करने के लिए इस माह के हर शनिवार को शनि संपत व्रत रखा जाता है. मान्यता है कि इस व्रत को करने और विधिपूर्वक शनि देव की पूजा करने से शनि देव का प्रकोप शांत होता है और शनि के दोषों से मुक्ति मिलती है...तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, सावन के दूसरे शनिवार को शिवजी की विशेष कृपा कैसे पाएं ?...