Sawan Shivratri 2025: सावन शिवरात्रि कल, 5 महाउपाय से जीवन की हर अड़चन होगी दूर ।SJ | Tak Live Video

Sawan Shivratri 2025: सावन शिवरात्रि कल, 5 महाउपाय से जीवन की हर अड़चन होगी दूर ।SJ

Sawan Shivratri 2025: किसी के जीवन में विवाह का बड़ा महत्व होता है। यह जीवन का एक मुख्य पड़ाव होता है, जो आगे के जीवन को प्रभावित करता है। लेकिन कई लोगों को विवाह से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कई बार रिश्ते तय होकर भी किसी न किसी कारणवश टूट जाते हैं या विलंब हो जाता है। ऐसे में सावन का महीना विशेष रूप से फलदायी माना जाता है, खासतौर पर सावन शिवरात्रि के दिन किए गए उपायों से विवाह संबंधी रुकावटों को दूर किया जा सकता है। सावन शिवरात्रि की तिथि को बहुत ही शुभ और शक्तिशाली माना गया है....तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, आसावन शिवरात्रि कल, 5 महाउपाय से जीवन की हर अड़चन होगी दूर....