Sawan Shivratri 2025: सावन माह आरंभ हो चुका है, जो 9 अगस्त को पूर्णिमा तिथि के साथ समाप्त होगा. इस दौरान कुल 4 सावन सोमवार के साथ एक सावन शिवरात्रि का व्रत रखा जाएगा. इस साल सावन में काफी शुभ योगों का निर्माण हो रहा है. वहीं, सावन शिवरात्रि के दिन मालव्य राजयोग से लेकर गजकेसरी, नवंपचम जैसे राजयोगों का निर्माण हो रहा है...आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते है कि, पूरे साल धन प्राप्ति के लिए सावन का शिवरात्रि पर करें ये उपाय.....