Shani Mangal Ke Prabhav Or Upay: 2 पाप ग्रह शनि और मंगल का संबंध, जीवन में करता है भयंकर विस्फोट | Tak Live Video

Shani Mangal Ke Prabhav Or Upay: 2 पाप ग्रह शनि और मंगल का संबंध, जीवन में करता है भयंकर विस्फोट

Shani Mangal Ke Upay : ज्योतिष शास्त्र कहता है कि ग्रहों का संबंध हमारे प्रत्यक्ष जीवन से जुड़ा है। ये ग्रह हमारे निजी और सार्वजनिक जीवन के विभिन्न पहलुओं से जुड़े हुए हैं। जैसे सूर्य ग्रह का संबंध पिता से है तो वहीं चंद्रमा माता का कारक होता है। मंगल छोटे भाई-बहनों को दर्शाता है। ऐसे अन्य ग्रहों का भी संबंध हमारे किसी न किसी रिश्ते से जुड़ा है। आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं की शनि-मंगल का सबंध कब बिगाड़ देता है हमारे रिश्ते....