Shani Pradosh Vrat Ke Upay: हिंदू धर्म में प्रदोष व्रत को अत्यधिक महत्वपूर्ण माना गया है. शिव पुराण में इस व्रत की महिमा का विस्तार से वर्णन किया गया है. यह व्रत हर मास की त्रयोदशी तिथि को रखा जाता है, जो महीने में दो बार पड़ता है. इस दिन भगवान शिव की पूजा और व्रत का विशेष महत्व है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जो व्यक्ति इस व्रत का पालन करता है, उसे भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है और जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल का पहला प्रदोष व्रत 11 जनवरी 2025 को पड़ रहा है. यह व्रत शनिवार को है, इसलिए इसे शनि प्रदोष व्रत कहा जाता है...आइए ज्योतिर्विद डॉ. श्रीपति त्रिपाठी जी से जानते हैं कि, शनि प्रदोष व्रत कब है ? नए साल 2025 का ये पहला व्रत खास क्यों है ?...