Shani Rahu Yuti: 51 दिन तक 2 पाप ग्रह मिलकर करेंगे तांडव, किसे करेगा कंगाल और किसे मालामाल । SJ | Tak Live Video

Shani Rahu Yuti: 51 दिन तक 2 पाप ग्रह मिलकर करेंगे तांडव, किसे करेगा कंगाल और किसे मालामाल । SJ

Shani Rahu Yuti: शनि और राहु का अद्भुत संयोग बनने जा रहा है. साल 2025 में बनने वाला राहु-शनि का अद्भुत संयोग तीन राशियों के लिए बेहद लाभकारी है. ज्योतिषीय गणना के अनुसार, 29 मार्च 2025 को शनि देव मीन राशि में गोचर करेंगे. इस राशि में राहु की मौजूदगी पहले से ही रहेगी, जिससे शनि-राहु की युति का संयोग बनेगा. साल 2025 में शनि और राहु की यह युति होली से 15 दिन बाद बनेगी...तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, 51 दिन तक 2 पाप ग्रह मिलकर करेंगे तांडव, किसे करेगा कंगाल और किसे मालामाल ?...