Effect of Venus transit on Aquarius । Shukra Gochar 2025 in Mithun Rashi । Venus enters Gemini । Shukra Gochar In Mithun: शुक्र 26 जुलाई 2025 शनिवार को मिथुन राशि में प्रवेश कर चुके हैं. शुक्र का यह गोचर संवाद, कलात्मकता और रिश्तों से जुड़ी ऊर्जा में परिवर्तन लेकर आता है. मिथुन एक वायु तत्व की राशि है, जो बुद्धिमत्ता, विचारों की गति और संचार को दर्शाती है. ऐसे में इस गोचर का प्रभाव सामाजिक, भावनात्मक और विशेषकर प्रेम संबंधों पर गहराई से देखने को मिलेगा...आइए ज्योतिषी प्रवीण मिश्र जी से जानते हैं कि, शुक्र का मिथुन राशि में गोचर होने से कुंभ राशि वालों पर क्या असर होगा ?...