Diwali Lakshmi Puja 2024: वैदिक ज्योतिष के अनुसार ग्रहों की चाल में परिवर्तन होने से विभिन्न प्रकार के योग बनते हैं. आपको बता दें कि बृहस्पति और शुक्र मिलकर समसप्तक राजयोग बना रहे हैं. जिसके कारण दिवाली पर कुछ राशियों को परेशानी होगी. समसप्तक राजयोग तब बनता है जब बृहस्पति और शुक्र एक दूसरे से सात गृह दूर हों. ऐसे में गुरु-शुक्र से बनने वाला समसप्तक राजयोग कई राशियों के लिए भाग्यशाली साबित हो सकता है...आइए ऐसे में ज्योतिर्विद राजपुरोहित मधुर जी से जानते हैं कि, दीपावली पर मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने का सरल-सिद्ध उपाय क्या है ?...