सिंह लग्न की खास बातें और विशेषताएं | Shailendra Pandey | AstroTak | Tak Live Video

सिंह लग्न की खास बातें और विशेषताएं | Shailendra Pandey | AstroTak

Leo Ascendant : सिंह लग्न के व्यक्ति प्रबल इच्छाशक्ति वाले, उच्च महत्वाकांक्षी होते हैं, हर परिस्थिति का साहसपूर्ण तरीके से सामना करते हैं, थोड़ा अहंकार और स्तुतिप्रियता भी होती है, विरोध सहन नहीं कर पाते, दिल के उदार होते हैं, मगर ईंट का जवाब पत्थर से देने में भी विश्वास रखते हैं, यदि सूर्य की स्थिति प्रबल हो तो ये व्यक्ति उच्च पदों पर आसीन देखे जाते हैं...तो आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं सिंह लग्न की खास बातें और विशेषताएं...