ग्रह अगर कुंडली में समस्या दे रहे हों तो उनका दान उत्तम माना जाता है. ग्रहों के दान का अर्थ होता है कि आप उस ग्रह को अपने जीवन से दूर कर रहे हैं. जब आप ग्रह के लिए दान करते हैं तो उस ग्रह का असर जीवन से समाप्त हो जाता है. जिस ग्रह का दान करना हो, सोच समझकर ही करें....तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, ग्रहों के दान की विशेष बातें...